उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र में यूपी-बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर एडीजी वाराणासी जोन ने अचानक छापेमारी कर सभी को चौंका दिया। इस दौरान बक्सर सीमा से 3 पुलिसकर्मी समेत 17 प्राइवेट लोगों को अवैध वसूली के चलते हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। मौके से 50 के आसपास मोबाइल फोन, वसूली के रजिस्टर बरामद की सूचना मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, एडीजी जोन द्वारा सादे वेश में आज गुरुवार सुबह लगभग तीन बजे भरौली गोलम्बर पर छापेमारी की। यूपी-बिहार की सीमा पर भरौली गोलम्बर पर वाहनों से व्यापक वसूली की सूचना मिल रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए एडीजी वाराणसी जोन ने बलिया के बाहर की पुलिस फोर्स के साथ अचानक छापेमारी किया।
एडीजी वाराणसी जोन द्वारा नरही थाने में व्यापक जांच की जा रही है। अवैध वसूली समेत कई मामलों में नरही थाना चर्चित रहा है। नरही थानें में एडीजी, आईजी, एसपी, एएसपी बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। तीन पुलिसकर्मी के भी हिरासत में लिए जाने की सूचना मिल रही है।