उत्तर प्रदेश : मंगेतर को वीडियो भेज तुड़वाया रिश्ता, शिकायत के बाद सिपाही के खिलाफ रेप की FIR दर्ज

मुरादाबाद पुलिस ने रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपों में हरदोई में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज की है। सिपाही पर आरोप है कि उसने मुरादाबाद में अपने मूल गांव में एक युवती के साथ रेप किया और उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी तो युवती के मंगेतर को उसकी वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। ये मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव में रहने वाली युवती का रिश्ता रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ तय हुआ था। सगाई के बाद 14 जुलाई को गोद भराई की रस्म हुई थी। लेकिन इस रस्म के दो दिन बाद ही युवती के मंगेतर ने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती के परिवार वालों ने जब दबाव डालने की कोशिश की तो मंगेतर ने कहा कि युवती के गांव के एक सिपाही से अवैध सबंध हैं और सिपाही ने उसे एक वीडियो भी भेजी है। बेटी का रिश्ता टूटने के बाद युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की।

 

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके गांव का युवक मोनू कुमार पुलिस विभाग में सिपाही है। वह इन दिनों हरदोई के पाली थाने में तैनात है। मोनू कुमार ने चाकू की नोक पर एक बार उसके साथ रेप किया था। इसकी वीडियो भी उसने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। इसके बाद इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वो ब्लैकमेल करता रहा और कई बार उसने उसके साथ रेप किया।

 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धमकी दी थी कि वो कहीं दूसरी जगह उसकी शादी नहीं होने देगा और खुद भी उससे शादी नहीं करेगा। युवती ने कहा कि सिपाही ने उसके मंगेतर को वीडियो भेजकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
Light
Dark