बरेली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की दहशत से भगदड़ मच गई। कई यात्री खड़ी ट्रेन से कूद पड़े। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने पूरी ट्रेन को चेक किया, पता चला कि किसी ने ट्रेन में फायर सिलेंडर लीक कर दिया था। इसकी वजह से आग लगने की अफवाह फैल गई। लगभग 30 मिटन के बाद ट्रेन को सकुशल रवाना किया गया। वहीं, ट्रेन में भगदड़ मचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरें अभी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
दरअसल, पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी तहसील इलाके का है। यहां रविवार की रात चंदौसी रेलवे स्टेशन से बरेली दिल्ली जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई। कुछ देर बाद ट्रेन गुमथल स्टेशन पर पहुंची. यहां वह कुछ देर के लिए रुकी। लेकिन, इसी बीच ट्रेन के 7 नंबर के डिब्बे से धुआं उठने पर लोगों में भ्रम फैल गया कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के डर से इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, ट्रेन गुमथल स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी हुई थी।
इसके बाद लोग ट्रेन से कूद कर भागने लगे। बताया जा रहा है, कि इसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पूरी ट्रेन को चेक किया। जांच के दौरान ट्रेन के 7 नंबर के डिब्बे में आग बुझाने वाला सिलेंडर लीक मिला।
गुमथल के स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा ने बताया, कि किसी शरारती तत्व ने फायर सिलेंडर लीक कर दिया था। जिस वजह से गैस चारों ओर फैलने लगी। इससे यात्रियों में गलतफहमी पैदा हो गई कि ट्रेन में आग लग गई। इस गलतफहमी के चलते तमाम यात्री ट्रेन से उतर कर चले गए। ट्रेन में करीब ढाई सौ यात्री सवार थे। करीब 30 मिनट बाद देरी से ट्रेन को रवाना किया गया।
REPORT BY: सरफराज अंसारी