खेल : हार्दिक पंड्या को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान, PC कर गौतम गंभीर ने बताई ये वजह

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े बयान दिए। इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी कई सवालों के जवाब देते नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 टीम के नए कप्तान पर बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है। वहीं, हार्दिक हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनका जैसा टैलेंट पाना मुश्किल है। लेकिन उनकी फिटनेस पिछले 2 साल में एक बड़ी चुनौती रही है। ऐसे में हम कप्तान के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते थे जो हमेशा उपलब्ध रहे और अपना रोल अच्छे से निभा सके। सूर्या में वो सारी क्वालिटी हैं।

 

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को इस दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि हमने वनडे में सूर्या के बारे में चर्चा नहीं की है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वनडे टीम में वापस आ गए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं ऋषभ पंत भी टीम में आ गए हैं। इसलिए सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी20 में ही रहेंगे।

 

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ये भी बताया कि ऋषभ लंबे समय से बाहर थे। इसलिए हम उन पर बोझ डाले बिना उन्हें वापस लाना चाहते हैं। कोई व्यक्ति जो लंबे समय के बाद वापस आया है, आपको उसे धीरे-धीरे चीजों की योजना में वापस लाने की जरूरत है। शुभमन गिल एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं, हम उन्हें इसी तरह देखते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget