उत्तर प्रदेश : पिस्टल अनलॉक करते समय चल गई गोली, सिपाही की मौत, जबकि दारोगा घायल, महकमे मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गोकशी के आरोपियों की तलाश में दबिश देने जा रही पुलिस और एसओजी टीम के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, टीम में शामिल एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लोड करते समय फंस गई, जिसे दूसरे सब इंस्पेक्टर ने अनलॉक करने की कोशिश की तो गोली चल गई। गोली दारोगा के पेट पर लगते हुए पास ही खड़े एसओजी के कांस्टेबल के सिर में जा घुसी, जिससे कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 

इस मामले में जानकारी देते हुए अलीगढ़ के पुलिस कप्तान संजीव सुमन ने बताया कि 9 जुलाई को गभाना थाना क्षेत्र में एक गोकशी की घटना हुई थी। ऐसे में गोकशी के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी थीं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था, जिसमें गांधीपार्क, गभाना व एसओजी को शामिल किया गया था। टीम ने दबिश के लिए हथियार लोड कर लिए। इस दौरान सब इंस्पेक्टर मजहर हसन की पिस्टल लोड करते समय फंस गई। उन्होंने पिस्टल अनलॉक करने की कोशिश की, लेकिन उनसे नहीं सकी। ऐसे में पास खड़े दारोगा राजीव कुमार ने उनकी पिस्टल को अनलॉक करने की कोशिश की तो अचानक गोली चल गई।

 

SSP के अनुसार, गोली दारोगा राजीव के पेट से लगते हुए पास में खड़े एसओजी सिपाही याकूब के सिर में लगी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने एसओजी सिपाही को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। घायल एसआई का इलाज जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget