मनोरंजन : दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में पहुंचे PM ट्रूडो, कहा- ‘कनाडा में बन रहे इतिहास को देखने आए..’

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को एक बड़ा सरप्राइज दिया। दरअसल, टोरंटो के रोजर सेंटर में आयोजित दिलजीत के कंसर्ट में पीएम ट्रूडो अचानक आ गए। दिलजीत ने पहले कनाडाई पीएम को नमस्ते किया, फिर पीएम ट्रूडो ने उन्हें गले लगाया। इसके बाद उन्होंने दिलजीत के टीम मेंबर के साथ भी खूब मस्ती की।

 

दिलजीत ने खुद इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘डाइवर्सिटी (विविधता) कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो कनाडा में बन रहे इतिहास को देखने आए। हमने रोजर्स सेंटर में सारे टिकट बेच दिए।

 

यहीं नहीं दिलजीत के साथ तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने लिखा कि‘शो से पहले दिलजीत को शुभकामनाएं देने रोजर्स सेंटर आया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget