रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने 8 हजार 211 वोटों से जीत दर्ज की है। शंकर सिंह को 67,779 वोट मिले जबकि जेडीयू के कलाधर मंडल को 59,586 वोट मिले हैं।
वहीं, रुपौली से 5 बार की विधायक पहले राउंड से ही तीसरे नंबर पर रहीं। उन्हें 30 हजार 108 वोट मिले हैं। बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में भी करारी शिकस्त मिली थी। बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। कुल 54.25 फीसदी वोटिंग हुई थी। पहले माना जा रहा था कि बीमा भारती और कलाधर मंडल के बीच नेक टू नेट फाइट होगी, लेकिन निर्दलीय शंकर सिंह के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।