खेल : पाकिस्तान की तबाही का ट्रेलर युवराज सिंह ने दे दिया !

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर है। 13 जुलाई की शाम होने वाली इस खिताबी भिड़ंत से पहले यकीनन पाकिस्तान की हालत खराब होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि WCL 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए भारतीय कप्तान युवराज सिंह ने उसे उसकी तबाही और बर्बादी का ट्रेलर दिखा दिया है।

 

दरअसल, मैच में भारतीय बल्लेबाजी का आलम कुछ ऐसा रहा कि जो आया, उसी ने ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोना शुरू कर दिया। 18 छक्कों से सजी और मार-धाड़ से भरपूर इस विस्फोटक भारतीय बैटिंग के असली किंग, युवराज सिंह रहे, जिन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर हाहाकार मचाया।

 

सेमीफाइन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई क्योंकि पहले दो विकेट 50 रन पार करते-करते गिर गए। लेकिन, उसके बाद जो हुआ उसकी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने कल्पना भी नहीं की होगी। रॉबिन उथप्पा जो एक छोर संभाले पहले से डटे थे, वो तो हल्ला बोल ही रहे थे। लेकिन, अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर उथप्पा के अटैक को युवराज का बैक-अप मिल चुका था।

 

रॉबिन उथप्पा 35 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। 185.41 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इनिंग में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। युवराज अब भी क्रीज पर जमे थे, जिनका साथ देने अब यूसुफ पठान आए और उन्होंने भी खेल को वहीं से उठाया, जहां पर उथप्पा छोड़कर गए थे। युवराज और यूसुफ ने मार-मारकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का गर्दा छुड़ा दिया। युवराज सिंह ने 28 गेंदों का सामना कर 210.71 की स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़े, जिसमें चौके कम छक्के ज्यादा देखने मिले। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने 4 चौके के मुकाबले अपनी इनिंग में 5 छक्के उड़ाए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget