नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसका अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पकड़े गए बदमाश की पहचान अर्जुन उर्फ छोटे के रुप में हुई है। जो गाजियाबाद निवासी है। शातिर किस्त का अपराधी है।
जानकारी देते हुए एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से होटल अन्तारा के सामने से विपरीत दिशा में सेक्टर-67 की सर्विस रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम ने लगभग 500 मीटर तक पीछा करने पर हड़बड़ाहट में बाइक फिसलकर सेक्टर-67 में जाने वाली सड़क टी पाइंट पर ग्रीन बेल्ट के पास गिर गई। बाइक सवार दोनों व्यक्ति सेक्टर-67 ग्रीन बेल्ट की तरफ भागते लगे। अपने को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर किया। पुलिस की ओर से पहले वॉर्निंग दी गई।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश की पहचान अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे हुई। इसका दूसरा साथी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस की टीम फरार बदमाश की तलाश कर रही है। इनके कब्जे से चोरी की अपाचे बाइक रंग सफेद व 2 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।