उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आम बीनने के आरोप में तीन बच्चों को तालिबानी सजा दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बाग के मालिक ने तीनों बच्चों को पकड़ कर उन्हें पेड़ से बांधा हुआ है। उनके मुंह में आम ठूंसा है। आरोप है कि उनके साथ मारापीटा भी कि गई। बगीचे में दोबारा नहीं आने की धमकी दी गई। अन्यथा इससे भी अधिक यातना भुगतने की चेतावनी दी गई।
बाग के रखवाले के इस अमानवीय व्यवहार से मासूम बच्चों को काफी देर तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुंह में आम ठूंसने से बच्चों की जान आफ़त में थी। महज आम के लिए इतनी बड़ी सजा का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों बच्चों की मां चौक थाना पहुंची और तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दिया। चौक पुलिस ने बाग के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 10 जुलाई की है। इस मामले में सुदर्शन नामक आरोपी पर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।