दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री का ऐलान कहा- ’25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस…’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा। 25 जून को ही 1975 में आपातकाल लागू हुआ था। केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। यहां तक की खुद केंद्रीय मंत्री ने अधिसूचना की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश पर आपातकाल लागू करके हमारे लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को बिना किसी गलती के जेलों में डाल दिया गया था और मीडिया की आवाज भी दबा दी गई थी। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दिन उन सभी लोगों के योगदान का याद किया जाएगा जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को सहन किया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget