उत्तर प्रदेश की जनता आवारा सांडों से काफी परेशान है। जिसके लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी समय-समय पर योगी सरकार पर तंज कसते नजर आते है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों की बात करें तो यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच आवारा पशुओं की समस्या प्रमुख चुनावी मुद्दे के तौर पर देखी गई। लेकिन सरकार है कि इस पर ध्यान देते नजर नहीं आ रही। कभी सांडों के सड़क पर लड़ते वीडियो वायरल होते है तो कभी रहा चलते लोगों पर हमले के। ताजा मामला नोएडा थाना फेस 3 गांव मामूरा का है। जहां आज शुक्रवार को एक सांड के नाले में गिर जाने से हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने सांड के नाले में गिरने के खबर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद सेंड का रेस्क्यू किया गया और सांड को सुरक्षित नाले से बाहर निकल गया।
स्थानीय लोगों की मानें तो महीने में लगभग तीन बार इस तरह ही आवारा पशु नाले में गिरे है। जिसके बाद रेस्क्यू कर उन्हें बचाया जाता है। लेकिन प्रशासन है कि आंख मूंद कर बैठा हुआ है।