बरेली जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर SSP ने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर आंवला पुलिस स्टेशन का चार्ज सौंप दिया है। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने शाम को चार्ज संभाल लिया, लेकिन देर रात उन्हें निलंबित कर दिया गया। ऐसे में वह सिर्फ 8 घंटे ही आंवला थाने के इंस्पेक्टर रह पाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सात जुलाई को एसएसपी सभी एडिशनल बोर्ड में शामिल रहे और 48 दारोगा व इंस्पेक्टर के इंटरव्यू लिए गए थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इंस्पेक्टर आंवला वीरेश कुमार ने जनसमस्याओं में लापरवाही बरती है। जमीन संबंधी विवाद में चौकी प्रभारी व अधीनस्थों पर प्रभावी देखरेख व नियंत्रण न रख पाने पर कार्रवाई की गई है। इसी के चलते आंवला इंस्पेक्टर वीरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
SSP का कहना है कि हाफिजगंज इंस्पेक्टर संजय सिंह ने जनसुनवाई डेस्क व जनसुनवाई अधिकारियों के आदेश का पालन न करने और पुलिस कार्यालय में थाना क्षेत्र से मिली ज्यादा जन शिकायतों को लेकर एक्शन लिया गया है। इंस्पेक्टर संजय सिंह पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें हाफिजगंज से लाइन हाजिर किया गया।