टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी मस्ती के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते है। कई बार वो मैदान पर जूनियर खिलाड़ियों के मजे भी ले लेते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद से वो अलग ही मूड में नजर आ रहे है। रोहित जमकर जश्न मना रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। बीसीसीआई के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव को विधानभवन में सम्मानित किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने फाइनल में सूर्या के कैच की कहानी बताई।
महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों सम्मानित होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जीतना एक सपना था और टीम के प्रयास से सफलता मिली। इसके बाद रोहित ने सूर्युकमार यादव के मैच जिताऊ कैच की कहानी सुनाई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सूर्या ने बताया कि कैच उसके हाथों में फंस गया था। अच्छा हुआ गेंद उसके हाथों में फंस गई, अगर कैच ड्रॉप होता तो वो उन्हें ड्रॉप कर देते। हालांकि, उन्होंने ये बात मराठी में कही थी, अब कुछ फैंस ने इसका अनुवाद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 11 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। वहीं 17 साल के बाद फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया है।