प्रधान संगठन के जिला प्रभारी एवं अध्यक्ष ठाकुर अशोक पुंडीर के नेतृत्व में लकड़संडा प्रधान राहुल कशयप, ज्ञाना माजरा प्रधान संतराम, बधाई कला प्रधान धर्मेंद्र, दहचंद प्रधान सुशील, कसियारा प्रधान दीपक नगला राई प्रधान सहित प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने सड़क को 40 फीट चौड़ा करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा ग्राम प्रधानों ने अपने ज्ञापन में कहा कि कुछ लोगों ने स्वयं ही अपने मकान व दुकान 40 फीट तक तोड़ दिए हैं वहीं कुछ लोग सड़क को 30 फीट कराने के लिए गोलबंदी करने में लगे हुए हैं। ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र के विकास को देखते हुए सड़क को 40 फीट चौड़ा करने की जिलाधिकारी से मांग की है।
वहीं कुछ भी हो यह सड़क चौड़ीकरण सभी के लिए जी का जंजाल बना हुआ है इस की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है इसमें जिलाधिकारी महोदय को चाहिए की अति शीघ्र इस समस्या का निदान करें।
संवाददाता : समीर कुमार