छत्तीसगढ़ : हवाला कारोबारी और ऑनलाइन सट्टा के ठिकानों पर पुलिस की रेड, 80 लाख बरामद, 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा और हवाला पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के तार पिछले दिनों पकड़े गए ऑनलाइन गेमिंग एप के सटोरियों से जुड़े हुए थे। रूआबान्धा निवासी एक आरोपी विनय कुमार को दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान सुपेला के पास कार में बैठकर ऑन-लाईन गेमिंग एप्प सट्टा का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था।

 

 

 

उसी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो हवाला किए जाने के राज की जानकारी पुलिस के हाथ लगी। जिसकी निशानदेही पर दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के साथ सुपेला थाना टीम ने शंकर नगर रायपुर में दबिश दे कर तीन संदेहियों शक्ति सिंह जटेजा, जयेंन्द्र सिंह और आकाश कुमार दवे समेत 80 लाख नगद और नोट गिनने की मशीने भी जब्त की है। एक अन्य फरार आरोपी अहमदाबाद के दिनेश व्यास के द्वारा 1 से 20 रूपये तक के नोटों का इस्तेमाल टोकन के रूप में किए जाने का तरीका बना कर करोड़ों का हवाला किया जाता था।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget