उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अभी तक 121 लोगों की जान जा चुकी है। लाशों और घायलों को बस और टेंपों में भरकर सिंकदराऊ सीएचसी और एटा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसी बीच एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को भी हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि हाथरस हादसे के बाद क्यूआरटी की ड्यूटी में तैनात सिपाही की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले रवि के रूप में हुई है। सिपाही रवि यादव की ड्यूटी शवों की व्यवस्था में लगाई गई थी।
इस मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र मौर्य ने बताया कि कि सिपाही रवि यादव की ड्यूटी हाथरस के हादसे में मृतकों के शवों की व्यवस्था में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया।