क्रिकेट : हार्दिक पंड्या ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ये नया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गया है। आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की, जिसमें हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर नजर आए। पंड्या ने रैंकिंग में पोजिशन की छलांग लगाते हुए मोहम्मद नबी और वानेंदु हसारंगा को पीछे छोड़ दिया है। पंड्या इससे पहले तीसरे स्थान पर थे और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वो नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं।

 

8 मैचों में 48 का औसत

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में कमाल के प्रदर्शन की वजह से ही नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 48 की औसत से 144 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी लगता नजर आया। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। बात अगर फाइनल की करें तो हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget