चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का बेंगलुरु तबादला कर दिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया था। जिसके बाद सस्पेंड कर दिया गया। कौर के निलंबन और एफआईआर के खिलाफ किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया था।
महिला कांस्टेबल ने मार दिया था थप्पड़
याद हो कि 6 जून को कंगना रनौतदिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थीं। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सीआईएफएस की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद कौर ने कहा था कि कंगना ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की थी, जिससे वो आहत थीं।
कुलविंदर का कहना था कि उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है। किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं। क्या ये (कंगना) वहां बैठी थीं। मेरी मां वहां बैठी थी।
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि एयरपोर्ट पर जो घटना हुई, वो सुरक्षा जांच के दौरान हुई। जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी सीआईएसएफ की सुरक्षा कर्मचारी ने मेरे चेहरे पर मारा और गालियां देने लगी। जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वो किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैंने उनसे पूछा कि, उन्होंने ऐसा क्यों किया है? उन्होंने बताया कि, वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सुरक्षित हूं पर मेरी चिंता ये है कि, ये जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जाए?