उत्तर प्रदेश : कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी कमिश्नर, डीएम, एसपी अधिशासी अधिकारी और नगर आयुक्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के रूट पर सुरक्षा के विशेष प्रबंधन होने चाहिए। DJ बजाने पर रोक नहीं होनी चाहिए। शिवभक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न होने पाए। इसके अलावा सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जगन्नाथ यात्रा, मोहर्रम रक्षाबंधन, सावन मेला की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन अराजक तत्वों से सख्ती से निपटे और कांवड़ यात्रा की ड्रोन से भी निगरानी करे। कांवड़ यात्रा आस्था का आयोजन है। परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका अंग रहे हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि डीजे, गीत-संगीत की ध्वनि मानकों के अनुरूप हो। साथ ही डीजे की ऊंचाई भी एक निश्चित सीमा से ज्यादा न हो। कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई रखी जाए। शरारती तत्व दूसरे समुदाय के लोगों को भड़काने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखी जाए। हमें हर समय सतर्क रहना होगा, ताकि कोई भी सुरक्षा में सेंध न लगा सके. साथ ही कांवड़ शिविर लगाने वालों का भी सत्यापन किया जाए।

 

सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन मुहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले ताजिए से जुड़ी कमेटी और पीस कमेटी से संवाद और समन्वय स्थापित करे। पिछले साल कुछ स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं और उनसे सीख लेते हुए इस साल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए साथ ही ताजिए की ऊंचाई परंपरा के अनुसार होनी चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget