‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर होने वाले हरियाणा के बॉक्सर नीरज गोयत पहले कंटेस्टेंट हैं। एविक्शन के बाद नीरज गोयल ने बिग बॉस में अरमान मलिक की दो बीवियों के साथ एंट्री को लेकर कहा कि बिग बॉस में जो हमारे जैसे सही लोग शामिल हुए हैं, उनकी तरफ से समाज को सही मैसेज जाएगा। लेकिन अरमान जैसे लोगों के यहां आने से गलत मैसेज भी जा सकता है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो दो बीवियां रखें या 4 रखें वो उनकी निजी जिंदगी है। लेकिन ये समाज के लिए गलत है कि एक आदमी दो लड़कियां या फिर बीवियों को रख सकता है। साथ ही अगर एक औरत भी दो आदमियों को रखे तो वो भी गलत है। आने वाली जनरेशन ऐसे लोगों को देखकर सीख सकती हैं। वो लड़के या लडकियां बोल सकते हैं कि अगर समाज इन्हें स्वीकार कर सकते हैं तो हमें भी स्वीकार करेंगे।
आगे नीरज गोयत ने कहा कि बिग बॉस के घर में उन्होंने दीपक चौरसिया के साथ जो वक्त गुजारा वो नीरज कभी भी नहीं भूल सकते। दीपक भाई के लिए मैंने जो किया है, वो जिंदगी में अब तक किसी के लिए भी नहीं किया था। मैं उनके लिए रात को उठता था और उन्हें मैं आधी रात को बाथरूम लेकर जाता था। उनको वापस लेकर आता था। उन्हें बेड पर सुलाता था। मैंने आज तक किसी के लिए भी अपनी नींद खराब नहीं की है और मुझे उनके साथ टाइम स्पेंड करके बहुत अच्छा लगा।