नोएडा : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख का इनामी बदमाश दबोचा

नोएडा और बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 58 बिशनपुरा इलाके से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले लगभग तीन साल से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय, सिंघोला, बेगूसराय बिहार के रूप में हुई है।

 

नोएडा एसटीएफ ने क्या दी जानकारी ?

मामले में जानकारी देते हुए नोएडा एसटीएफ अधिकारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी मुन्नालाल राय उर्फ मुन्ना राय से पूछताछ करने पर पता चला कि वह वर्ष 2016 में बरौनी स्थित तेल रिफाइनरी से मोटर चोरी कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेजा। वह लगभग 2 माह तक जेल में रहा। इसके बाद मुन्नालाल उर्फ मुन्ना वर्ष 2018 में थाना खगड़िया कोतवाली बिहार से अवैध हथियार के मामले में जेल गया था और तीन माह तक जेल में रहा।

 

आरोपी ने ये भी बताया कि उसका अपने पड़ोसी शत्रुघ्न पासवान से जमीनी विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण उसने अपने भाइयों आदि के साथ मिलकर शत्रुघ्न पासवान की दिनाँक 23 फरवरी 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में अभियुक्त मुन्ना का सगा भाई अरविंद और पंकज जेल गए थे और वह वांछित था। इस हत्या के पांच दिन बाद उसने अपने साथियों के साथ शत्रुघ्न पासवान के घर पर हमला किया था, जिसमें उपेंद्र पासवान और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

इसके बाद आरोपी मुन्नी लाल राय उर्फ मुन्ना राय का वर्ष 2022 में पिंटू नामक प्रतिद्वंद्वी से शराब बेचने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें पिंटू की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी मुन्नी लाल राय उर्फ मुन्ना राय वांछित था। जिसके बाद से आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget