उत्तर प्रदेश : ड्यूटी छोड़कर टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे दारोगा और 2 सिपाहियों को SSP ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अपहरणकर्ता को पकड़ने गए थाने के सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे और प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए। लेकिन इस बीच जब रेंजर ने उन्हें पकड़ा तो पुलिस बुलाकर गाड़ी का चालान करा दिया गया। वहीं, जब इस मामले की सूचना एसएसपी को लगी तो उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुभाषनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनय कुमार, हेड कांस्टेबल शाहिद अली और ऋषिपाल सिंह एक किशोरी की बरामदगी के लिए हाफिजगंज थाना क्षेत्र में गए थे। वहां से तीनों पुलिसकर्मी घूमने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व चले गए। इस दौरान वाचर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे हड़का दिया। वहीं, इसके बाद वाचर ने इसकी सूचना रेंजर को दी और फिर स्थानीय पुलिस को बुलाकर उनकी कार का चालान करा दिया गया।

 

फिर मामले की सूचना पीलीभीत डीएफओ मनीष सिंह ने बरेली पुलिस को दी। जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget