नोएडा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अब एक गौतमबुद्ध जी की विशालकाय मूर्ति बनाई जाएगी। जिससे गौतमबुद्ध थीम पार्क में लगाया जाएगा। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने मूर्तिकार पद्मश्री राम.वी. सुतार के साथ मुलाकात की। राम सुतार गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा देश भर में तमाम बड़ी मूर्तियां बना चुके है। मूर्ति किस धातु की बनेगी और कितनी ऊंची होगी इसको लेकर अभी मंथन किया जाएगा।
सीईओ से एक कला केंद्र बनाने की मांग
इस खास मौके पर राम सुतार ने प्राधिकरण सीईओ से एक कला केंद्र बनाने की मांग की। जिसमें वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी कला को समझ सके और आगे बढ़ा सके।
दरअसल, सेक्टर-19 निवासी राम वी. सुतार सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीईओ डां लोकेश एम ने उनसे मुलाकात करके मूर्ति बनाने का आग्रह किया। इस दौरान सीईओ ने राम वी. सुतार को शाल ओढ़ाकर व बोनसाई पौधा देकर सम्मानित भी किया।