Parliament Session : अखिलेश यादव की सदन में स्पीच सुन क्यों मुस्कुराने लगी डिम्पल यादव

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने आज बुधवार को लोकसभा के नवविर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनका अंकुश विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष पर भी रहेगा।

 

यूपी की कन्नौज सीट से लोकसभा सदस्य अखिलेश यादव ने कहा कि “जिस पद पर आप बैठे हैं उससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम सब यही मानते हैं कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी से मौका देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए और न ही दोबारा निष्कासन जैसी कार्रवाई सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाए।

 

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी रहना चाहिए। अध्यक्ष महोदय, आपके इशारे पर सदन चलना चाहिए, इसका उलटा नहीं होना चाहिए। हम आपके हर न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget