उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज बुधवार को जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (बीसीएसयू) का राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया। जिसके बाद अब सेपरेशन यूनिट में ब्लड की एक यूनिट को चार अलग-अलग पार्ट में बांटा जा सकेगा। इससे अब आसानी से मरीजों की ब्लड संबंधी जरूरत पूरी हो सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि नई व्यवस्था से अब एक यूनिट ब्लड को चार भाग में अलग-अलग बनाया जाएगा। इसके बाद एक यूनिट ब्लड का लाभ जरूरत के अनुसार चार मरीजों को मिलेगा। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की क्षमता 300 यूनिट ब्लड रखने की है। औसतन प्रतिदिन आठ से 10 यूनिट ब्लड की यहां खपत होती है। जिले में डेंगू, मलेरिया, आग से झुलसे, घायल आदि के पीड़ितों के मामले आते रहते हैं। इन पीड़ितों को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है लेकिन कई को ब्लड के सहयोगी तत्व चढ़ाने की ही जरूरत होती है। ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट संचालित होने से समस्या दूर हो जाएगी।