18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए आज बुधवार को एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को ध्वनिमत से चुना गया है। इस पद पर बिरला के चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें स्पीकर के आसन तक छोड़कर आए। यहीं नहीं ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये बड़े सम्मान की बात है कि आपको दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है। मैं आपको पूरे सदन की ओर से बधाई देता हूं और अगले पांच सालों में आपके मार्गदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं। आपके प्यारी मुस्कान इस पूरे सदन को खुश रखेगी।
PM मोदी ने ये भी कहा कि एक सांसद के रूप में बिरला का कामकाज नई लोकसभा के सांसदों के लिए प्रेरणा होनी चाहिए।