18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों की कार्यवाही में निर्वाचित सांसदों ने सदन के सदस्यता की शपथ ली। साथ ही लोकसभा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। एनडीए की तरफ से ओम बिरला तो इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश को उतारा गया। जिसके बाद आज स्पीकर का चुनाव हुआ। जिसमें ओम बिरला स्पीकर चुने गए। ये एक ऐतिहासिक क्षण था क्योंकि बीजेपी से लगातार दूसरी बार एक ही व्यक्ति का स्पीकर चुने जाने का ये पहला मौका होगा।