रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 3 का पहला नॉमिनेशन टास्क पूरा हो चुका है। इस टास्क के पूरा होते ही बिग बॉस इस पूरी प्रक्रिया में नया ट्विस्ट लेकर आए और इस ट्विस्ट के तहत घरवालों के कम वोट मिलने के बावजूद उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी और हरियाणा के बॉक्सर नीरज गोयत को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया।
दरअसल कंटेस्टेंट के किए हुए वोटों के हिसाब से दीपक चौरसिया और रणवीर शौरी नॉमिनेट होने वाले थे। लेकिन बिग बॉस ने इस प्रक्रिया में अपनी टांग अड़ाकर पूरा गेम ही पलट दिया। बिग बॉस में शामिल 16 कंटेस्टेंट में एक कंटेस्टेंट ‘घर का भेदी’ और ‘जनता का एजेंट’ है। इस कंटेस्टेंट को सीधे बिग बॉस की तरफ से मार्गदर्शन किया जाता है।
नॉमिनेशन टास्क के खत्म होते ही बिग बॉस की तरफ से घोषणा की गई कि वो कंटेस्टेंट के वोटों पर नहीं तो ‘जनता के एजेंट’ के किए हुए वोटों को देखकर अपना आखिरी फैसला सुनाने वाले हैं। इस पूरी नॉमिनेशन प्रक्रिया में ‘जनता के एजेंट’ बनी सना सुल्ताना ने शिवानी कुमारी और नीरज गोयत का नाम लिया था और इसलिए बिग बॉस की तरफ से भी इन दोनों को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया।