देश : जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी पर बोले PM मोदी- ‘अमर रहे भारत-इटली की ये दोस्ती…’

इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन को समाप्त हो चुका है लेकिन कई अनोखी यादें छोड़ गया है। सम्मेलन में शामिल होने इटली पहुंचे सात प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ली गई मेलोनी की वीडियो सेल्फी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी प्रधानमंत्री मोदी के साथ काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रही है। वीडियो में वह पीएम मोदी को मेलोनी टीम के सदस्य के रूप में परिचय करा रहीं हैं। जॉर्जिया हाथ हिलाते हुए और मुस्कराते हुए कहती हैं- हेलो… फ्रॉम द मेलोनी टीम। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी भी मुस्कराते और हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे रहे हैं।

 

इस वीडियो को जॉर्जिया मेलोनी ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे री-पोस्ट किया और लिखा- लॉन्ग लाइव इंडिया-इटली फ्रेंडशिप। आईएन आईटी। यानी भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे. आईएन आईटी मतलब- इंडिया-इटली।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget