मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली निकने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा सेक्टर-12 में आज शनिवार सुबह ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगाई गई। लेकिन जब उसे खोला गया तो उसके अंदर ढक्कन में कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आया। घटना के बाद पीड़िता ने ब्लिंकिट को शिकायत दी है।
मामले में जानकारी देते हुए दीपा ने बताया कि आज सुबह उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद्द की। इसीलिए उन्होंने ऑनलाइन ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की मंगा ली। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आया। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं।
इसको लेकर ब्लिंकिट कस्टमर केयर का कहना है कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है।