दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, केजरीवाल की पेशी के दौरान निचली अदालत में मामले की सुनवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में सुनीता केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल सहित सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है। बता दें ये वीडियो तब का है जब केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था और उन्होंने कोर्ट के सामने खुद अपना पक्ष रखा था।
वीडियो डिलीट करने के आदेश
फिलहाल, हाईकोर्ट ने सुनीता सहित सभी पक्ष को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वीडियो डिलीट करने को कहा है। हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया कंपनियों को आदेश दिया है कि जिन लोगों ने इन वीडियो को रीपोस्ट किया है उसे भी डिलीट किया जाए। मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी।