मुरादाबाद : हॉस्पिटल के टॉयलेट में फ्लश पर रखा मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के मुरादाबाद जिले से एक ऐसे खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक हॉस्पिटल के पब्लिक टॉयलेट में एक नवजात फ्लश के ऊपर रखा मिला। टॉयलेट में नवजात के मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद नवजात को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल की है।

 

फिलहाल पुलिस हॉस्पिटल के CCTV कैमरों की मदद से ये पता लगाने में जुटी है कि नवजात को किसने वहां रखा है। इस बात का पता तब चला जब एक महिला टॉयलेट यूज करने के लिए अंदर गई। जहां महिला ने फ्लश के ऊपर नवजात को रखा देखा तो उसकी चीख निकल गई। नवजात जिंदा था और उसकी सांसें चल रही थीं। महिला की चीख सुनकर बाकी तीमारदार और हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। सूचना मिलते ही अस्पताल की एक नर्स ने नवजात को उठाया और हॉस्पिटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget