उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल अज़हा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि जहां कुर्बानी का स्थान चिह्नित होगा, कुर्बानी वही की जाएगी। इसके अलावा कही कुर्बानी नहीं की जाएगी। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिह्नांकन पहले से ही होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी न हो।
सीएम योगी ने कहा कि ‘विवादित/संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। हर जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए।’
सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर सख्त निर्देश
अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर कहा कि नमाज परम्परानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं होनी चाहिए। आस्था का सम्मान करें, किंतु किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें। वीडियोग्राफी कराएं, ड्रोन का इस्तेमाल किया जाए।
शांति व्यवस्था को खराब किया तो
इस दौरान सीएम योगी ने अराजक तत्वों को लेकर सख्त चेतावनी दी और कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों। यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे, शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता मिले तो उसके साथ पूरी कड़ाई की जाए। अराजकतत्वों पर नजर रखी जाए।