यूपी के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कांस्टेबल ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भाई के साथ मिलकर पुलिस की जीप में आग लगा दी। दरअसल, सिपाही अपने भाई से मकान को लेकर झगड़ रहा था। झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखर दोनों भाई भड़क गए और पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दारोगा की वर्दी फाड़ दी और फिर दोनों ने छत के ऊपर से फायरिंग शुरू कर दी। जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।
मामले की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंची और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका भाई जंगलों की तरफ भागा। पुलिस उसे तलाशते हुए पहुंची तो उसने फायरिंग करनी शुरु कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया कि दोनों भाई छत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। फायरिंग रुकने पर स्वाट टीम के 2 सिपाही पड़ोसी के घर से आरोपियों के घर में घुस गए। यह देखकर दोनों आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए छत से कूदकर भागने लगे। तब पुलिस ने आरोपी सिपाही सुरेंद्र यादव को पकड़ लिया, जबकि उसका भाई योगेंद्र राइफल लेकर मेडिकल कॉलेज के जंगल में छुप गया।
एसएसपी के अनुसार, पुलिस की 4 टीमों ने पीछा कर जंगल में तलाश शुरू की। पुलिस टीम को आते देख आरोपी योगेंद्र ने जान से मारने की नियत से गोली चलानी शुरू कर दी। तब पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली मारकर आरोपी योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। दोनों आरोपियों के पिता भी यूपी पुलिस में दरोगा हैं।