दिल्ली : NEET रिजल्ट पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए क्या कहा ?

NEET रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीट के रिजल्ट में धांधली करके 24 लाख छात्रों का घर तोड़ दिया गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है। एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है।’

 

उन्होंने आगे लिखा…

‘शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस पेपर लीक उद्योग से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था। आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बनकर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा। युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है, INDIA उनकी आवाज को दबने नहीं देगा।’

 

 

 

25°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark