महोबा : लापता किशोरी का जंगल में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने युवक पर लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप

महोबा जिले में एक सप्ताह पूर्व लापता हुई नाबालिग किशोरी का कंकाल सुनसान जंगल मैं मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर एएसपी,सीओ मौके पर पहुंचे औऱ फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया था। इसके बाद पुलिस टीमें बनाकर लगातार किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार देर रात किशोरी के शव जंगल मे मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है।

 

आपको बता दें कि ये मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाका स्थित सुनसान जंगल का है। जहां रामनगर मुहाल में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी बीती 24 मई को रहस्यमय ढंग से अपने घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को अपनी बेटी की गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 134 / 24 धारा 363 तहत पंजीकृत किया था । किशोरी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बीती शाम पुलिस को चौकीदार ने सूचना दी की नाले के पास एक लड़की का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ है। सूचना पर चरख़ारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की के शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान गुमशुदा नाबालिग किशोरी अंगूरी पुत्री जयकरण के रूप में हुई। मृतक किशोरी के पिता ने आकाश नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। किशोरी के पिता का कहना है कि 24 तारीख को मेरी बेटी आकाश के साथ में देखी गई थी और उसी दिन से वह गायब हो गई। चरख़ारी पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए फोरेंसिक टीम को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित करते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark