मेरठ : युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, लाठी डंडों से एक युवक को पीट रहे कई लोग

यूपी के मेरठ जिले से एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वीडियो हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से मॉडल शॉप के बाहर एक युवक को 3-4 लोग मिलकर लाठी डंडों से पीट रहे हैं। आरोपी युवक को सड़क पर गिराकर मार रहे हैं। कभी लाठी, डंडे से तो कभी लातों से उसे पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित युवक बार-बार बचाओ चिल्ला रहा है। लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा।

 

वायरल वीडियो कंकरखेड़ा का बताया जा रहा है। खिर्वा रोड पर बीयर शॉप के बाहर का वीडियो बताया जा रहा है। लेकिन ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस अभी वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है।

13°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark