उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में थाना कविनगर क्षेत्र के हापुड़ चुंगी इलाके में एक ड्राइवर ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि सब इंस्पेक्टर ने उसको थप्पड़ मारा और 10 हजार रुपए की मांग की। इसका वीडियो बनाकर ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज नहीं थे, जिसको लेकर गाड़ी सीज कर दी गई थी। उसने आरोप लगाए हैं, अगर कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी।
गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर दो वीडियो काफी वायरल हुए। इन वीडियो में एक शख्स जो खुद को ड्राइवर बता रहा है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा रहा है कि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने जबरदस्ती उसकी गाड़ी सीज कर दी। उसे थप्पड़ मारा और 10 हजार रुपए की मांग की। वीडियो में ड्राइवर कभी जाम लगाने की और कभी जान देने की बात कर रहा है।
उधर, इस मामले में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन का कहना है कि ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज नहीं थे। जिसको लेकर गाड़ी सीज की गई थी। गाड़ी सीज होने से गुस्साए शख्स ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। अगर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी। फिलहाल अभी कोई शिकायत नहीं आई है।