भिलाई सेक्टर 1 स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने सेंट्रल एवेन्यू में एक तेज रफ्तार कार में स्कूटी में वापस होस्टल जा रही सीआईएसएफ की 2 महिला आरक्षकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद गाड़ी चला रहे युवक घायल महिलाओं को दुर्घटना स्थल छोड़ फरार हो गए। वहीं दुर्घटना ग्रस्त हुई कार के पीछे एक और कार आकर भीड़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हादस गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ है। सीआईएसएफ की महिला आरक्षक भाग्यश्री और कशक जायसवाल मार्केट से अपनी स्कूटी पर सेक्टर-1 स्थित लेडिस हॉस्टल जा रही थी। इस बीच ओवरटेक के चक्कर में कार क्रमांक सीजी 04 एलजी 7890 के चालक ने उन्हें साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इससे महिला आरक्षकों की स्कूटी सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। घायल दोनों महिला आरक्षकों को तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया।
उधर, स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार भी डिवाइडर के रेलिंग से टकरा गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर भिलाई भट्ठी पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
Report By : अभिषेक शावल