BJP नेता ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट तो कांग्रेस नेता ने पूछा- ये चुनाव आयोग के बूथ हैं या बीजेपी के…?’

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई हैरान है क्योंकि वीडियो में बीजेपी नेता अपने नाबालिग बच्चे से वोट डलवाते नजर आ रहे है। वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारे में हंगामा मचाना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने पोलिंग बूथ पर अपने नाबालिग बच्चे से वोट कराया। साथ ही इसका वीडियो बनाकर अपने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने शुरु कर दिए है।

 

वीडियो को लेकर क्या बोली कांग्रेस ?
वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा की ये चुनाव आयोग के बूथ हैं या बीजेपी के बूथ। ये वीडियो साबित करता है की किस तरह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक बनाया जा रहा है। ऐसे कैसे कोई भी वोट डाल सकता है। बच्चे भी वोट डाल रहे हैं।

 

फिलहाल इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए विनय मेहर पर FIR दर्ज करा दी है। साथ ही बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget