लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन लेकर सबको चौंका दिया। अब मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का जवाब आया है। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर मायवती को टैग करते हुए लिखा कि आपका आदेश सिर आंखों पर। दरअसल मायावती ने मंगलवार रात भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। जिसके बाद से ही यूपी का राजनीतिक पारा हाई हो गाया। ये देख आकाश आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए मायावती को बहुजन समाज का आदर्श करार देते हुए। लिखा कि समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा आदरणीय बहन मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं। करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है।
जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं.. आपका आदेश सिर माथे पर। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच उनके इस निर्णय ने पार्टी को अजीब स्थिति में ला दिया है। जिससे पार्टी का चुनावी अभियान भी बाधित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजतीक गिलायरे में चर्चा है कि मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को सत्ताधारी दल के दबाव में बर्खास्त किया है।
वहीं अगर आकाश आनन्द की बात करें को उन्होंने छह अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का अभियान शुरू किया था। बाद में उन्होंने आगरा बुलंदशहर मथुरा और यूपी के तमात जिलों में कई रैलियों को संबोधित किया था.. इस बीच आकाश ने पार्टी प्रत्याशी महेंद्र यादव के लिए सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित किया था… उसके बाद जिला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 502-2 (नफरत को बढ़ावा देना), और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर आकाश और पार्टी के 36 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।