उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड 10th और 12th का रिज़ल्ट डिक्लेयर कर दिया है, साथ ही उन छात्रों की भी घोषणा कर दी है जिन्होंने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट में टॉप किया है। हाईस्कूल टॉप टेन की लिस्ट में हमीरपुर के एक छात्र ने भी जगह बनाई है। छात्र आगे नीट करने के बाद डॉक्टर बनना चाहता है। छात्र ने टॉप टेन में आने का श्रेय अपनी माँ और शिक्षक पिता को दिया है। जबकि एक छात्रा ने इंटरमीडिएट में 95.6 % अंक प्राप्त कर ज़िले में टॉप किया है।
हमीरपुर जनपद का रहने वाला छात्र जिसने हाईस्कूल टॉप टेन में नौवां स्थान प्राप्त किया है वह हमीरपुर मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। छात्र तनिश राठौर ने बताया की उसके पिता सरस्वती विद्या मंदिर में ही लेक्चरर हैं, जिन्होंने पिता होने के साथ साथ बतौर शिक्षक बेहतर पढ़ाई में उसका साथ दिया। आज जब हाईस्कूल टॉप टेन की लिस्ट में जब मेरा नौवां स्थान आया है तो इसका श्रेय में अपने पिता के साथ साथ माता जी को देना चाहता हूँ। छात्र तनिश राठौर ने बताया की आगे चल कर वह नीट करने के बाद डॉक्टर बनना चाहता है। छात्र ने अपने साथियों को नसीहत दी की कोचिंग करने के बजाये सेल्फ स्टडी में अगर ध्यान दिया जाए तो वह ज़्यादा बेहतर होता है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास कर जनपद में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज राठ की छात्रा और किसान की बेटी दीक्षा राजपूत ने 95.6 % अंक प्राप्त कर पहला स्थान बनाया है। राठ क्षेत्र में ही लींगा गाँव की रहने वाली दीक्षा राजपूत ने बताया की उनके पिता किसान हैं। लेकिन उन्होंने मेरी बेहतर पढ़ाई के लिए पूरा सहयोग किया है। मैं आगे की पढ़ाई करते हुए डॉक्टर बनना चाहती हूँ ताकि मैं गरीब लोगों की सेवा कर सकूं। जबकि हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र तनिष्क राठौर ही है जिसने 97 % अंक प्राप्त कर ना सिर्फ जनपद में टॉप किया है बल्कि प्रदेश में नौवां स्थान बनाया है।