हमीरपुर : मौदहा ब्लाक के रोहारी गांव में सफाई व्यवस्था धड़ाम, नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण

विकासखंड मौदहा के अधिकतर गांवों में सफाई व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है और वहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद गांवों में नालियां बजबजा रहीं हैं, जगह-जगह कूड़ो के अंबार लगे हैं गंदगी की वजह से लोगों को आम रास्ताओं से निकलना दुश्वार हो रहा है।और ब्लाक में बैठे अधिकारी कुम्भकरणी नींद में सो रहे हैं।

 

 

 

दरअसल मामला मौदहा विकासखंड के रोहारी गांव का है जहां बताया जाता है कि ग्राम प्रधान ने सफाई के नाम पर लाखों रूपए डकार लिये है जबकि जमीनी स्तर पर आज भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांवों में नालियां बजबजा रहीं हैं। गांव की मुख्य रास्ताओ में पानी भरा हुआ है जिससे ग्रामीणों को अच्छी खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बच्चा अनुरागी,बच्चा विश्वकर्मा, जागेश्वर,फूलादेवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य रास्ताओ में एक रास्ता जो पाथा माई देवी मंदिर से धोबी तालाब तक जाती हैं। इस रास्ते में साल के 365 दिन पानी भरा रहता है जिससे आने जाने में तो दिक्कत होती ही है साथ ही वहां से पनपने वाले मच्छरों से मलेरिया, डेंगू,व अन्य प्रकार की बीमारियां भी होने की संभावनाएं रहती है। बताया कि इस समस्या को लेकर सभी लोग ग्राम प्रधान के यहां बीसों बार गये है लेकिन उसको पीने से फुर्सत नहीं मिलती। ग्राम प्रधान सुन कर और देखकर भी अनदेखा कर रहा है। ग्रामीण रामप्यारी ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तराम को जब भी सफाई व अन्य कार्य के लिए कहते हैं तो ‘ तुम लोगों ने वोट नहीं दिया ‘ का हवाला देकर टाल देता है। सभी ग्रामीणों ने गांव में सफाई की मांग की है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget