उत्तर प्रदेश : पंखे से लटकता मिला कांस्टेबल का शव तो बेड पर पड़ी मिली महिला सिपाही की लाश, विभाग में मचा हड़कंप

यूपी के प्रयागराज जिले में बीते दिन मंगलवार देर शाम एक बंद कमरे में महिला कांस्टेबल और सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला कांस्टेबल की पहचान प्रिया और सिपाही की पहचान राजेश के रूप में की हुई है। बता दें सिपाही राजेश का शव पंखे से लटका मिला तो महिला सिपाही की लाश बेड पर पड़ी मिली।

 

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीसीपी सिटी दीपक भूकर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक की 2 टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला सिपाही मिन्हाजपुर इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। पुराने शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र का मिन्हाजपुर इलाका घनी आबादी का है। यहां कई लॉज और होटल हैं। यहां एक तीन मंजिल की बिल्डिंग में कई लोग किराए पर रहते हैं। प्रयागराज पर्यटन थाने में तैनात महिला कांस्टेबल प्रिया तिवारी ने भी इसी मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर कमरा ले रखा था।

 

वहीं दूसरी तरफ कमरे में मृत मिला सिपाही राजेश वैष्णव एसीपी कोतवाली के ऑफिस में तैनात था। सिपाही राजेश मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं गया तो साथ पुलिसकर्मी उसका पता लगाने में जुट गए। जिसके बाद शाम करीब सात बजे के बाद पुलिस को सूचना मिली कि महिला सिपाही का कमरा अंदर से बंद है। शाहगंज कोतवाली थाने की फोर्स के साथ डीसीपी वहां पहुंचे। काफी मेहनत के बाद दरवाजा खोला गया तो कमरे में सिपाही राजेश का शव पंखे से लटका मिला, जबकि दूसरे कमरे में महिला सिपाही प्रिया का शव बेड पर पड़ा था।

 

मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआत जांच में पता चला है कि सिपाही राजेश ने तो आत्महत्या की है। वहीं महिला सिपाही प्रिया की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। उनकी मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच भी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget