यूपी के हरदोई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में एसपी सिपाहियों को फटकार लगाते ये कहते नजर आ रहे है कि बर्खास्त कर दूंगा, नौकरी करना सिखा दूंगा। सीओ हरपालपुर से बोले कि टीआई को बुलाओ और गाड़ी सीज कराओ। दो पुलिसकर्मियों को फटकार लगती देख मौके पर भीड़ भी इक्ट्ठा हो गई।
अब जानें क्या है मामला…
दरअसल, हरदोई जिले से पुलिस फोर्स को शामली में चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना किया गया। पुलिसकर्मियों को रोडवेज बस से भेजा गया, लेकिन दो कॉन्स्टेबल एक प्राइवेट वाहन से वहां के लिए रवाना हो गए। इस बात का पता जब पुलिस अधीक्षक को लगा तो उन्होंने कार का पीछा कर अंबेडकर चौराहे के पास गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद जमकर सिपाहियों को फटकार लगाई।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शामली जनपद के लिए बसों से आरक्षियों और सब इंस्पेक्टर को रवाना किया गया। उसमें से कुछ आरक्षी बसों से उतरकर अपनी प्राइवेट गाड़ियों में बैठकर जा रहे हैं। जो घोर अनुशासनहीनता है। इसके दृष्टिगत चेक किया गया है। प्राइवेट वाहनों से जाते आरक्षियों के वाहनों को सीज कराया जा रहा है। चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।