नोएडा ट्रैफिक अपडेट : एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सड़क पुनर्निर्माण कार्य के चलते पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है वैकल्पिक मार्ग…

बीते 7 अप्रैल से शुरू हुए सड़क पुनर्निर्माण कार्य के मद्देनजर नोएडा में एलिवेटेड फ्लाईओवर का एक हिस्सा आज यानी 17 अप्रैल से यात्रियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। दरअसल, एलिवेटिड मार्ग पर एनटीपीसी सेक्टर-24 से सेक्टर-60 तक रिफ्रेसिंग का कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत सेक्टर-18 से सेक्टर-61 की ओर जाने वाले एलिवेटिड मार्ग पर एनटीपीसी सेक्टर-24 से सेक्टर- 60 तक यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। रि-सरफेसिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण एलिवेटेड मार्ग के यातायात का डायवर्जन किया गया। जिसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह जारी की है और व्यवधान को कम करने के लिए वैकल्पिक मार्ग स्थापित किए हैं…

 

1- सेक्टर 18 से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 18 से एलिवेटिड होकर सेक्टर 31.25 लूप से नीचे उतरकर और एलिवेटिड रोड के नीचे से निठारी, सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

2- एनटीपीसी अण्डरपास चौक से गिझौड चौक के मध्य यातायात का दबाव बढने की स्थिति में यातायात एनटीपीसी अण्डरपास से बायें टर्न कर एडोब चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

3- गिझौड चौक से यू-फ्लैक्स कम्पनी सेक्टर 60 के मध्य यातायात का दबाव बढने की स्थिति में गिझौड चौक से दायें टर्न कर होशियारपुर तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

4- अट्टापीर/रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाला यातायात डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

5- डीएनडी से रजनीगन्धा अण्डरपास होकर सेक्टर 04/19 से यू-टर्न कर रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक, सेक्टर 12,22,56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

6- फिल्मसिटी से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

7- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

8- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

 

9- स्टेडियम चौक, मोदी मॉल/स्पाईस मॉल से डिग्री कॉलेज/शशिचौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31.25 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी/इस्कॉन मन्दिर के सामने से यू-टर्न कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

29 Mar
68°F
30 Mar
79°F
31 Mar
73°F
1 Apr
76°F
2 Apr
84°F
3 Apr
83°F
4 Apr
84°F
29 Mar
68°F
30 Mar
79°F
31 Mar
73°F
1 Apr
76°F
2 Apr
84°F
3 Apr
83°F
4 Apr
84°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark