रालोद के कैंपेन इंचार्ज प्रशांत कनौजिया दिया इस्तीफा ! कहा- ‘किसानों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ नहीं कर सकता गद्दारी…’

रालोद के एनडीए में जाने के बाद कार्यकर्ताओं की पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। शाहिद सिद्दीकी के बाद आज यानी रविवार को रालोद के नेशनल कैंपेन इंचार्ज प्रशांत कनौजिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत कनौजिया ने अपना इस्तीफा पत्र लिखकर पार्टी को भेज दिया है। लोकसभा चुनाव के बीच देखें तो रालोद को ये एक बड़ा झटका लगा है। प्रशांत पार्टी के युवा चेहरों में शामिल थे। जिनकी युवाओं में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती थी।

 

प्रशांत कनौजिया के पार्टी छोड़ने की ये है वजह
प्रशांत कनौजिया का कहना है कि रालोद का एनडीए में जाना ही मेरी रालोद छोड़ने की सबसे बड़ी वजह है। 14 अप्रैल 2021 को मैंने रालोद ज्वाइन की थी। किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में आने का तब ऐसा मेरा कोई विचार नहीं था। उस वक्त रालोद भी शून्य पर थी। लेकिन, हमने अपनी नीतियों, अपनी पॉलिसी के जरिए राजनीति की और रालोद को शून्य से नौ सीटों तक पहुंचाया। उसे एक मुकाम दिया। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ अन्याय, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या, बेरोजगारी जैसे मुद्दे… जिन्होंने रालोद को शून्य से ऊपर उठाया। लेकिन, आज रालोद ने NDA से हाथ मिलाकर उन मुद्दों को खत्म कर दिया। NDA ने हमें महज दो सीटें दी हैं। इससे हमें देखना, समझ लेना चाहिए कि एनडीए हमें कितना वेटेज दे रहा है। प्रशांत ने कहा कि अभी किसी अन्य दल में जाने का विचार फिलहाल नहीं है।

 

प्रशांत ने आगे कहा कि बाबा साहेब के जन्मदिन के दिन ही पार्टी ज्वाइन की थी। आज बाबा साहेब के जन्मदिन के दिन ही पार्टी से जा रहा हूं। जयंत से आखिरी मुलाकात मलूक नागर की ज्वाइनिंग वाले दिन हुई थी। शनिवार रात उनसे फोन पर बात हुई। जिसमें उन्हें मैंने अपने फैसले की सूचना दे दी थी।

 

ये है प्रशांत कनौजिया के इस्तीफे का लेटर

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget