बलिया : यूपी बोर्ड के छात्रा को पास करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग, अब साइबर ठगों के निशाने पर छात्र- छात्राएं !

अगर ऐसा काल आपके मोबाईल पर आता है तो हो जाये सावधान, नहीं तो हो जाएंगे आप भी ठगी का शिकार। दरअसल, यूपी बोर्ड का रिजल्ट अभी आया नहीं है। लेकिन साइबर ठग सक्रिय हो गए है। ऐसा ही एक काल यूपी के बलिया में एक छात्रा को आया और उस छात्र को पास कराने के नाम 50 हजार रुपये की मांग किया गया है। साइबर ठगी करने वाले अब यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को फोन कर पहले तो बताते हैं कि परीक्षार्थी का रिजल्ट खराब हो गया है और वह एक विषय में फेल है। उसके बाद परीक्षार्थी को पास करने के एवज में पैसों की डिमांड करते हैं।

 

दरअसल, बलिया शहर की एक हाई स्कूल की छात्रा के नंबर पर भी 3 अप्रैल को काल आता है। काल छात्रा के भाई ने रिसीव किया। फोन करने वाला व्यक्ति बताता है कि वो इलाहाबाद यूपी बोर्ड से फोन कर रहा है। आपकी बहन यानी परीक्षार्थी गणित विषय में फेल है। भाई ने जब अपनी बहन से पूछा कि तुमने गणित की परीक्षा दी है तो पता चला कि उसने होम साइंस लिया था। लिहाजा थोड़ी देर बाद स्कैमर ने बताया कि वह विज्ञान में फेल है। छात्र के भाई ने पूछा कि अब उसे क्या करना होगा तो ठग ने पहले तो छात्रा के स्कूल का नाम बताया फिर माता-पिता का नाम बताया यानी छात्र के भाई को अपने कॉन्फिडेंस में लेते हुए ठग ने अपना जाल बिछा दिया।

 

बातचीत के दौरान ठग ने भाई से कहा कि अगर तुम अपनी बहन का नंबर बढ़ाना चाहते हो तो तो इलाहाबाद बोर्ड ऑफिस चले आओ वरना ऑनलाइन 50 हज़ार भेजो तो मैं नंबर बढाकर उसके अंक पत्र पर उसे पास कर दूंगा। छात्रा पिछले 10 दिनों से इस फोन कॉल के आने के बाद से परेशान है।

 

वहीं बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह का कहना है की ठगों द्वारा ऐसी फेक कॉल की शिकायत मिल रही है। ऐसे छात्र-छात्राओं को फेक कॉल पर भरोसा नहीं करना चाहिए साथ ही ऐसी कॉल आने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर इसकी सूचना जरूर देनी चाहिए ताकि कॉल करने वाले तक पहुंचा जा सके।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget