बुंदेलखंड के महोबा में सदर फायर स्टेशन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक व एफएसओ की मौजूदगी में अग्निशमन दिवस मनाया गया। जहां फायर ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दमकलकर्मियों को फ्लैग पिन किया गया और फायर सर्विस के जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दें कि आज ही के दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई थी, जिसमें काफी मात्रा में रुई, विस्फोटक व युद्ध उपकरण रखे हुए थे। जिसकी आग बुझाने की कोशिश में लगभग 66 दमकलकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उन्हीं शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें आज फायर स्टेशन पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही फायर सर्विस के जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को पंपलेट वितरित कर आग की घटनाओं को लेकर जागरूक किया।